प्राथमिक विद्यालय अमरपुर का मामला, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
चांदा (सुलतानपुर), संवाददाता : चांदा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमरपुर में तैनात एक सरकारी शिक्षक का बड़ा कारनामा सामने आया है। विद्यालय की एक छात्रा ने मंगलवार शाम शिक्षक पर उसे विद्यालय से बाहर ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय पहुंचे और पूरे प्रकरण की जांच की। प्रारंभिक जांच के आधार पर संबंधित शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। घटना के बाद पीड़ित छात्रा के परिजन चांदा कोतवाली पहुंचे, हालांकि समाचार लिखे जाने तक पीड़ित की तहरीर पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक के दूसरे समुदाय से होने के कारण बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी मामले में सक्रिय हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए प्रशासन सतर्क बना हुआ है।
























