वर्ष 2014 में सुल्तानपुर में रहे थे उप निरीक्षक
सुल्तानपुर, संवाददाता : दस साल के अंतराल में चौकी इंचार्ज से शहर कोतवाल तक का सफर तय करते हुए इंस्पेक्टर संदीप राय ने सुल्तानपुर में कोतवाल बनकर वापसी की है। वर्ष 2014 में सुल्तानपुर में उप निरीक्षक के रूप में तैनात रहे संदीप राय, उस समय नगर कोतवाल रहे वीपी सिंह, आरपी शाही व आज़ाद केसरी के कार्यकाल में सीताकुंड और लक्ष्मणपुर सहित कई चौकियों के प्रभारी रह चुके हैं।
जानकारों के अनुसार श्री राय की स्थानीय स्तर पर अच्छी पहचान है, विशेषकर प्रॉपर्टी डीलरों के बीच। हाल ही में वह लंभुआ थाने के एसएचओ के पद पर तैनात थे, जहां से अब उन्हें पदोन्नति के बाद इंस्पेक्टर सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पूर्व इंस्पेक्टर संदीप राय अमेठी जिले में तैनात थे, जहां उन्हें तीसरा स्टार मिला और वहीं इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत किया गया।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के आदेश पर वर्तमान नगर कोतवाल इंस्पेक्टर धीरज कुमार को लंभुआ थाने का चार्ज सौंपा गया है। इससे पूर्व 13 सितंबर 2024 को इंस्पेक्टर नारद मुनि सिंह को नगर कोतवाल बनाया गया था, जिन्होंने सर्राफा लूटकांड के बाद इंस्पेक्टर अरुण द्विवेदी की जगह ली थी। करीब नौ माह तक नगर कोतवाली में सेवाएं देने के बाद अब इंस्पेक्टर धीरज कुमार को नगर कोतवाली से लंभुआ भेजा गया है।
























