11 बजे से 1:30 बजे तक नजरबंदी, प्रयाग जाने पर अड़े रहे दीपक सिंह

अमेठी, संवाददाता : “धर्मो रक्षति रक्षति” लिखी टी-शर्ट पहनकर और हर हर महादेव के नारों के साथ पूर्व एमएलसी श्री दीपक सिंह अपने आवास से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज की सुरक्षा के लिए प्रयागराज रवाना हुए।
रवानगी के दौरान पुलिस प्रशासन ने श्री दीपक सिंह को उनके आवास पर ही भारी पुलिस बल लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह समर्थकों के साथ आगे बढ़ गए। रास्ते में कई स्थानों पर पुलिस द्वारा काफिले को रोकने की कोशिश की गई, परंतु काफिला लगातार आगे बढ़ता रहा। अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज पहुंचने पर भारी पुलिस बल के साथ रास्ता रोक दिया गया और काफिले को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रोककर श्री दीपक सिंह सहित समर्थकों को नजरबंद कर दिया गया। सुबह लगभग 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक उन्हें वहीं रोके रखा गया। इस दौरान श्री दीपक सिंह प्रयागराज जाने की जिद पर अड़े रहे।
नजरबंदी के दौरान श्री दीपक सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा, “आखिर किस अपराध में योगी जी की पुलिस हमें गिरफ्तार कर रही है?” इसके बाद शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज से फोन पर बातचीत हुई। शंकराचार्य जी ने बताया कि वह वाराणसी जा रहे हैं और उन्होंने धरना समाप्त कर दिया है। साथ ही उन्होंने श्री दीपक सिंह और उनके समर्थकों से अगले आदेश तक प्रतीक्षा करने तथा प्रयागराज न आने का निर्देश दिया। शंकराचार्य जी के निर्देश के बाद श्री दीपक सिंह ने प्रयागराज जाने का कार्यक्रम उनके अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया।
























