बैंक के मुख्य द्वार पर ताला, स्थानीय लोगों में नाराजगी
सुलतानपुर, संवाददाता : देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम रही, सरकारी और अर्धसरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, लेकिन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की प्रतापगंज शाखा में इस अवसर की कोई झलक देखने को नहीं मिली।
ग्रामीण बैंक की प्रतापगंज शाखा न तो खुली और न ही वहां झंडारोहण किया गया। राष्ट्रीय पर्व के दिन बैंक परिसर में न तो कोई अधिकारी उपस्थित था और न ही कर्मचारी। बैंक के मुख्य द्वार पर ताला लगा होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व का इस तरह अपमान करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेने और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
























