वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने संविधान और एकता पर रखे अपने विचार
सुलतानपुर, संवाददाता : गणतंत्र दिवस के अवसर पर दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने देशभक्ति की भावना के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई और संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं पूर्व पदाधिकारियों ने देश की एकता, अखंडता और संविधान की मूल भावना पर अपने विचार रखे। पूर्व अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, गिरिजा प्रसाद शुक्ल, रायसाहब सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व सचिव रविकांत मिश्र, अयूब उल्ला खान और अनिल शुक्ल ने संविधान के मूल अनुच्छेदों और उसकी प्रस्तावना पर चर्चा करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार ने कहा कि बार और बेंच के बीच आपसी सामंजस्य अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि एक गणतांत्रिक देश में रह रहे हैं।
कार्यक्रम में एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद दूबे, फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश जलाल मोहम्मद अकबर, संध्या चौधरी, निशा सिंह, नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण और बार कार्यकारिणी के ज्ञानेश्वर द्विवेदी, कुलदीप पाठक, अनिल मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश्वर सिंह, रेखा गुप्ता, अशोक शुक्ल, संतोष मिश्र, शेख नजर अहमद, राजकुमार सिंह, मोहर्रम अली समेत अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव दिनेश कुमार दूबे ने किया। इसके पूर्व जिला जज सुनील कुमार ने न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण कर उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। वहीं चपरासियान संघ के अध्यक्ष रविदत्त मिश्र ने अपने साथियों—उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, सचिव धर्मराज, कोषाध्यक्ष केसरी ओझा सहित अन्य कर्मचारियों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया, मिठाई वितरित की और एक-दूसरे को बधाई दी।
























