दर्शन, आरती बुकिंग और प्रसाद ऑर्डर की मिलेगी पूरी जानकारी
लखनऊ/वाराणसी,संवाददाता : वाराणसी के पवित्र श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने भक्तों की सुविधा के लिए एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी पहल की है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास (एसकेवीटी) ने ‘आस्क नंदी’ नामक एआई-पावर्ड चैटबॉट लॉन्च किया है, जो देश-विदेश से आने वाले लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं को तुरंत, सटीक और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराएगा।
यह आधुनिक डिजिटल टूल भक्तों के हर सवाल का पलभर में जवाब देगा, चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों। मंदिर प्रशासन का उद्देश्य परंपरा और तकनीक के समन्वय से श्रद्धालुओं की आस्था यात्रा को और अधिक सुगम, व्यवस्थित व आनंददायक बनाना है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने कहा कि काशी अब केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि आधुनिक तकनीक को अपनाकर एक स्मार्ट आध्यात्मिक केंद्र के रूप में उभर रही है। उन्होंने बताया कि ‘आस्क नंदी’ भक्तों की छोटी-बड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान करेगा और भीड़भाड़ व बड़े पर्व-त्योहारों के दौरान यह व्यवस्था विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगी।
भक्तों को मिलेंगी ये प्रमुख सुविधाएं
- सुगम दर्शन और विशेष आरतियों (मंगला आरती सहित) की बुकिंग संबंधी जानकारी
- घर बैठे बाबा का प्रसाद मंगाने की पूरी प्रक्रिया की मार्गदर्शिका
- मंदिर के खुलने-बंद होने का समय और विभिन्न अनुष्ठानों का शेड्यूल
- न्यास के गेस्ट हाउस की उपलब्धता, बुकिंग व आरक्षण से जुड़ी जानकारी
- 24×7 सेवा, बिना किसी प्रतीक्षा के तुरंत समाधान
ऐसे करें ‘आस्क नंदी’ का उपयोग
भक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट skvt.org पर जाकर होमपेज पर उपलब्ध चैट आइकन पर क्लिक कर सकते हैं। यह चैटबॉट हिंदी, अंग्रेजी सहित कई क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद करने में सक्षम है, जिससे देश-विदेश के श्रद्धालु अपनी पसंदीदा भाषा में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
























