संविधान और लोकतंत्र पर जताई चिंता
पटना: गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने संविधान, लोकतंत्र और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर गंभीर चिंता जताई। तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट की शुरुआत देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए की। उन्होंने लिखा कि यह दिन महान स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों, संविधान निर्माताओं और शहीदों को स्मरण करने का अवसर है। उन्होंने उन सभी नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश की आज़ादी, एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
एनडीए सरकार की नीतियों पर साधा निशाना
अपने संदेश में तेजस्वी यादव ने मौजूदा NDA सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की बांटने वाली सामाजिक, आर्थिक और संविधान-विरोधी अलोकतांत्रिक नीतियों के कारण देश के हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान लागू होने के कई दशक बीत जाने के बावजूद मौजूदा एनडीए सरकार संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने के बजाय उसे कमजोर करने का काम कर रही है। तेजस्वी यादव के मुताबिक, यह स्थिति देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए गंभीर खतरा है।
























