कांग्रेस छोड़ी, दूसरी पार्टी के साथ खलेंगे नई पारी
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय भूमिका निभाने की कोशिश कर रही कांग्रेस पार्टी को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ मुस्लिम नेता और पश्चिमी क्षेत्र के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। करीब 9 साल तक कांग्रेस से जुड़े रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इस्तीफे के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। उल्लेखनीय है कि वह इससे पहले बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
इस्तीफे के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2017 में अपने साथियों के साथ कांग्रेस इसलिए जॉइन की थी, ताकि जातिवाद और संप्रदायवाद के खिलाफ हो रहे अन्याय की लड़ाई लड़ी जा सके। लेकिन अब उन्हें महसूस हो रहा है कि कांग्रेस के भीतर रहकर वह यह लड़ाई प्रभावी ढंग से नहीं लड़ पा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस के किसी भी पदाधिकारी से उन्हें कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है। साथ ही संकेत दिए कि वह जल्द ही नई राजनीतिक शुरुआत करेंगे, हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं किया कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे। उनका कहना है कि इस्तीफा देने वाले अन्य नेताओं से बातचीत के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ कांग्रेस छोड़ने वालों में करीब दो दर्जन पूर्व विधायक भी शामिल हैं, जिससे पार्टी की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं।























