इंजीनियरिंग, जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषयों में विश्वविद्यालय को स्थान
लखनऊ,संवाददाता : लखनऊ विश्वविद्यालय को टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट 2026 में शामिल किया गया है। नवीनतम रैंकिंग में विश्वविद्यालय को तीन प्रमुख विषय श्रेणियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हुई है। रैंकिंग के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय को इंजीनियरिंग विषय में 1001–1250 बैंड, जीव विज्ञान में 1001 बैंड तथा भौतिक विज्ञान में 1251 प्लस बैंड में स्थान मिला है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की निरंतर शैक्षणिक प्रगति और शोध क्षमता को दर्शाती है।
यह रैंकिंग शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान वातावरण, अनुसंधान गुणवत्ता, उद्योग आय और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मानकों के आधार पर प्रदान की जाती है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी ने कहा कि यह रैंकिंग लखनऊ विश्वविद्यालय को वैश्विक शैक्षणिक मानकों पर स्थापित करने की दिशा में हमारी सामूहिक दृष्टि और निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय आने वाले समय में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में और अधिक सशक्त भूमिका निभाएगा।
























