छात्रों को लक्ष्य तय कर निरंतर आगे बढ़ने की मिली प्रेरणा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ल रहे मुख्य अतिथि

अमेठी,संवाददाता : पीएम श्री विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज टीकरमाफी में गुरुवार को कैरियर गाइडेंस एवं वार्षिकोत्सव का संयुक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वाणी वंदना से हुई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में स्थापित कैरियर कक्ष का भी अवलोकन किया।
मुख्य अतिथि सुधांशु शुक्ल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को समय पर सही मार्गदर्शन देना अत्यंत आवश्यक है, जिसे विद्यालय परिवार ने सफलतापूर्वक किया है। प्रधानाचार्य डॉ. धनंजय पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की शैक्षिक प्रगति एवं उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य लालजी सिंह ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव जीवन के शैशव काल से प्रभा काल तक चलने वाली विकास की प्रक्रिया है। कर्म करते रहना चाहिए, अधिकार स्वतः प्राप्त होते हैं। उन्होंने छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार कैरियर चुनकर ऊँचाइयों को छूने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में शिक्षक मनीष ओझा, महेंद्र पाल, विकास तिवारी, राहुल राव गौतम, जितेंद्र यादव, श्यामानंद चौधरी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र प्रताप सिंह, अभिभावक-शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती, व्यवसायी आलोक मिश्रा, मुलायम यादव, अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजमणि मिश्र, बिंदु पांडेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
























