हाईकोर्ट के ट्रांसफर आदेश के बाद संभल से सुलतानपुर पहुंचे, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के पद पर नियुक्त
सुलतानपुर,संवाददाता : तेज तर्रार और चर्चित न्यायिक अधिकारी जज विभांशु सुधीर को सुलतानपुर जिले में नई तैनाती मिली है। हाईकोर्ट के निर्देश पर हुए तबादलों के क्रम में उन्हें संभल जिले से स्थानांतरित कर सुलतानपुर में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के पद पर नियुक्त किया गया है।
संभल में तैनाती के दौरान सीजेएम पद पर रहते हुए जज विभांशु सुधीर उस समय खासे चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। उनके इस फैसले को न्यायिक निष्पक्षता का मजबूत उदाहरण माना गया। जज विभांशु सुधीर का सुलतानपुर से पुराना नाता रहा है। उन्होंने अपने न्यायिक सेवा करियर की शुरुआत भी इसी जनपद से की थी। वर्ष 2013 से 2018 तक वह लगातार पांच वर्षों तक सुलतानपुर और मुसाफिरखाना (अमेठी) में अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) व सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।
हाईकोर्ट के ट्रांसफर आदेश के चलते सुलतानपुर जिले में अन्य न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव हुआ है। सिविल जज (सीनियर डिवीजन) पद पर तैनात रहीं जज अलंकृता शक्ति त्रिपाठी को अब एसीजेएम कोर्ट संख्या-17 में नियुक्त किया गया है, जहां पूर्व में शुभम वर्मा तैनात थे। वहीं एसीजेएम शुभम वर्मा को जिले की एक अन्य रिक्त एसीजेएम कोर्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मूल रूप से भदोही जिले के निवासी जज विभांशु सुधीर न्यायिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता छोटेलाल जी जिला जज के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। न्यायिक सेवा से उनके परिवार का पुराना और गहरा संबंध रहा है। हाईकोर्ट के इस तबादला आदेश से जिले की न्यायिक व्यवस्था में नए सिरे से संतुलन और प्रशासनिक बदलाव देखने को मिल रहा है।
























