बरामद गांजे की आंकी गई कीमत 30 लाख रुपये
सुलतानपुर, संवाददाता : सुलतानपुर जिले में पुलिस ने मंगलवार को 38 किलो 300 ग्राम अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। इससे पहले सोमवार को जयसिंहपुर पुलिस ने भी तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था।
संदिग्धों की चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर लंभुआ कोतवाली पुलिस ने भटौलिया जंगल, विवेक नगर कस्बा लंभुआ के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की। तलाशी के दौरान उनके पास से प्लास्टिक की बोरी में रखा 38 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की: कुंवर शिवम सिंह (22), निवासी शाहपुर परसन, थाना लंभुआ, सुलतानपुर, रोहित जायसवाल (32), निवासी दियरा रोड, कस्बा लंभुआ, थाना लंभुआ, सुलतानपुर
फरार आरोपी और आगे की कार्रवाई
इस मामले में अंकित पाठक और राकेश कुमार नामक दो अन्य आरोपी जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। लंभुआ थाने में बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी
लंभुआ पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पिछली गिरफ्तारी की जानकारी
पुलिस ने कल भी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था: आदिल (32), निवासी ग्राम छाऊ, थाना गंभीर, जनपद आजमगढ़, मीसम (20), निवासी ग्राम फरीदपुर, थाना जिला अंबेडकरनगर, हिसामुद्दुीन (36)
























