कप्तान सूर्यकुमार यादव पर निगाहें, विश्व कप से पहले तैयारियों की होगी कड़ी परीक्षा
नागपुर : पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में फॉर्म में वापसी के इरादे से उतरेंगे। इस श्रृंखला में भारत की नजर न केवल वनडे श्रृंखला में मिली हार का बदला चुकता करने पर होगी, बल्कि अगले महीने घरेलू धरती पर होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों को मजबूती देने पर भी रहेगी।
सूर्यकुमार यादव ने 2024 में टी20 टीम की कप्तानी संभाली थी, जिसके बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और उसकी जीत का प्रतिशत 72 फीसदी से अधिक रहा है। हालांकि, इस दौरान कप्तान के रूप में उनकी बल्लेबाजी अपेक्षाकृत कमजोर रही है, जिसे अब नजरअंदाज करना मुश्किल होता जा रहा है। पिछले दो वर्षों में भारतीय टी20 टीम लगभग स्वचालित मोड में रही है और उसे गिनी-चुनी हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल के कारण टीम के खिलाड़ियों को अपनी भूमिकाओं की अच्छी समझ है, लेकिन विश्व कप में खिताब बचाने और घरेलू दबाव के बीच सूर्यकुमार की व्यक्तिगत फॉर्म टीम के लिए अहम होगी।
न्यूजीलैंड की टीम हालिया समय में मजबूत प्रदर्शन के साथ भारत पहुंची है। उसने पिछले एक साल में भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया और वनडे श्रृंखला भी जीती है। भारतीय धरती पर पहली बार द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला जीतने से न्यूजीलैंड का मनोबल काफी ऊंचा है। हालांकि, टी20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने 25 में से 18 मुकाबले जीते हैं। भारत की सफलता में अभिषेक शर्मा की आक्रामक शुरुआत और वरुण चक्रवर्ती की मध्य ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा है। वहीं न्यूजीलैंड के पास डेवोन कॉनवे, कप्तान मिचेल सैंटनर, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और जैकब डफी जैसे मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं।
सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने पिछले 19 मैचों में बिना अर्धशतक लगाए केवल 218 रन बनाए हैं। तिलक वर्मा को अधिक मौके देने के लिए उन्होंने खुद को तीसरे नंबर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा था, लेकिन तिलक के चोटिल होने के कारण अब श्रेयस अय्यर को टीम में मौका मिला है, जिससे सूर्यकुमार को अपने पसंदीदा नंबर तीन पर लौटने का अवसर मिल सकता है। टी20 श्रृंखला में हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होगी, जिन्हें वनडे श्रृंखला में विश्राम दिया गया था। हार्दिक की मौजूदगी से टीम संतुलित नजर आती है, जबकि वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर भारत के तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, बेवन जैकब्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, जैक फाउल्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रैसवेल, रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क।
























