कॉर्डोबा के पास तेज रफ्तार ट्रेन पटरी से उतरकर दूसरी ट्रेन से टकराई, बचाव अभियान जारी
बार्सिलोना : दक्षिण स्पेन में रविवार शाम एक भीषण रेल दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार रेलगाड़ी पटरी से उतरकर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी रेलगाड़ी से टकरा गई। स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने हादसे की पुष्टि की।
रेल संचालक ‘एडिफ’ के अनुसार, मलागा और मैड्रिड के बीच चलने वाली एक ट्रेन, जिसमें करीब 300 यात्री सवार थे, स्थानीय समयानुसार शाम 7:45 बजे कॉर्डोबा के पास पटरी से उतरकर दूसरी पटरी पर चली गई। इसी दौरान मैड्रिड से दक्षिणी शहर हुएल्वा जा रही दूसरी ट्रेन, जिसमें लगभग 200 यात्री सवार थे, उससे टकरा गई। परिवहन मंत्री ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया गया और कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्होंने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मंत्री ने इसे एक दुर्लभ घटना बताया, क्योंकि यह दुर्घटना पटरी के उस समतल हिस्से पर हुई, जिसकी मरम्मत इसी वर्ष मई में की गई थी।
जानकारी के अनुसार, पटरी से उतरी ट्रेन निजी कंपनी ‘इर्यो’ की थी, जबकि दूसरी ट्रेन स्पेन की सरकारी रेल कंपनी ‘रेनफे’ की थी। ‘इर्यो’ ने बयान जारी कर घटना पर गहरा दुख जताया और कहा कि कंपनी हालात से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। अंडालूसिया के क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रमुख एंटोनियो सैन्ज़ ने बताया कि 73 घायल यात्रियों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, कॉर्डोबा के अग्निशमन प्रमुख फ्रांसिस्को कारमोना ने बताया कि हादसे में एक ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिक्रिया आई है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कॉर्डोबा से आ रही “भयानक खबरों” पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई।
























