समारोह दो फरवरी को यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में 11.30 बजे होगा
संवाददाता, लखनऊः प्रख्यात अवधी साहित्यकार लक्ष्मण प्रसाद मित्र की स्मृति में “मित्र स्मृति अवधी सम्मान 2026” इस बार साहित्यकार डॉ अशोक अज्ञानी को दिया जाएगा। लक्ष्मण प्रसाद मित्र सेवा संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में चयन समिति की संरक्षिका मनोरमा साहू, अध्यक्ष अजय साहू तथा सचिव डॉ राम बहादुर मिश्र ने सर्वसम्मति में यह घोषणा करते हुए बताया कि समारोह 2 फरवरी को यू पी प्रेस क्लब लखनऊ में 11.30 बजे होगा, जिसमें डॉ अज्ञानी जी को सम्मान स्वरूप ग्यारह हजार रुपए, स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया जाएगा।
























