नर्मदापुरम के सोहागपुर में दर्दनाक हादसा, पोस्टमार्टम के बाद सौंपे जाएंगे शव
नर्मदापुरम, संवाददाता : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। जिले के सोहागपुर क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर करनपुर के पास धान से भरी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से स्कूटी टकरा गई। इस भीषण हादसे में स्कूटी सवार तीन नाबालिग छात्रों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक तीनों छात्र आमदेह गांव के रहने वाले थे और कक्षा 9वीं में पढ़ते थे। तीनों छात्र कोचिंग पढ़कर स्कूटी से अपने गांव लौट रहे थे। अंधेरा होने के कारण सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली उन्हें दिखाई नहीं दी। तेज रफ्तार के चलते स्कूटी अनियंत्रित होकर सीधे ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी भयावह थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे छात्र को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद सड़क पर खून फैल गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पोस्टमार्टम के बाद सौंपे जाएंगे शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है। आज सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। हादसे के बाद छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
























