परिजनों के आक्रोश के बाद डॉक्टर फरार, पुलिस जांच में जुटी
चांदा (सुलतानपुर) : मंगलवार को चांदा बाजार में संचालित सहारा बाल चिकित्सालय में इलाज कराने आए एक नवजात शिशु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शिशु की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने चिकित्सालय परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख चिकित्सालय में मौजूद डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही चांदा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चांदा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा के आसपास अवैध रूप से कई निजी चिकित्सालय धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। सवाल यह उठ रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे चल रहे इन कथित अवैध चिकित्सालयों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई। नवजात की मौत के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
























