15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख, कल्पवासी सुरक्षित

प्रयागराज,संवाददाता : माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-5 में स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में मंगलवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर शिविर के 15 टेंट और आसपास की करीब 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। शिविर में मौजूद कल्पवासी जान बचाकर बाहर की ओर भागे। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के झुलसने या हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग इतनी भयावह थी कि 5 किलोमीटर दूर से लपटें और धुआं साफ दिखाई दे रहा था। शिविर में आग लगते ही धुआं भर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। शिविर में रह रहे 50 से अधिक कल्पवासियों को पुलिस और संतों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया। करीब 10 मिनट के भीतर एक-एक कर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। हालांकि आग रुक-रुककर दोबारा भड़क रही थी, जिससे काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया गया कि नारायण धाम शिविर में अब एक भी टेंट सुरक्षित नहीं बचा है। यह शिविर लल्लू एंड संस और लल्लू ब्रदर्स द्वारा लगाया गया था, जो एक ही परिवार की कंपनियां हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सतुआ बाबा नारायण धाम शिविर पहुंचे और अधिकारियों से अग्निकांड व रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर बातचीत की। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।

























