विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को हाईटेक लैब उपलब्ध होने से मिलेगा संबल, बनेंगे सशक्त
लखनऊ,संवाददाता : लखनऊ मंडल से चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने के विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ये निर्देश प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुए हैं। शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेन्द्र देव ने इसे लागू करने के आदेश दिए हैं। लखनऊ मंडल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को हाईटेक लैब उपलब्ध कराने की श्रंखला में लखनऊ मण्डल से एक साथ 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, जो लखनऊ मण्डल के राजकीय विद्यालयों को विज्ञान के क्षेत्र में मिलने वाली सबसे बड़ी सुविधा के रूप में नज़र आएगी। डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि चयनित राजकीय विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने के लिए शासन व विभाग द्वारा बज़ट भी निर्गत कर दिया गया है। प्रत्येक चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के तीन शिक्षकों को अटल टिंकरिंग लैब को संचालित करने के लिए अटल टिंकरिंग लैब सेवा प्रदाता द्वारा विशेष प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित भी किया जाएगा। जिससे वे अपने विद्यालय में स्थापित होने वाले हाईटेक अटल टिंकरिंग लैब का सुगम संचालन कर सकें।
लखनऊ मण्डल के सभी छह जिलों से चयनित जिलेवार राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के नाम
लखनऊ से 5 कॉलेज
●राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,चिनहट लखनऊ
●राजकीय इण्टर कॉलेज सैरपुर लखनऊ
●अभिनव विद्यालय करौरा मोहनलालगंज,लखनऊ
●राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज,नरही,लखनऊ
सीतापुर जनपद से सर्वाधिक 10 कॉलेज
●राजकीय इण्टर कॉलेज,बाँसुरा, सीतापुर
●राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,नेरी,सीतापुर
●राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बनियामऊ,सीतापुर
●राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, सीतापुर
●पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेज,जुदौरा पचदेवरा चौबे, सीतापुर
●राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,इमलिया सुल्तानपुर, सीतापुर
●राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,ममदापुर,सीतापुर
●राजकीय इण्टर कॉलेज,जनुआ, सीतापुर
●राजकीय इण्टर कॉलेज,गनेशपुर नेवादा ,सीतापुर
●राजकीय इण्टर कॉलेज,लैलखुर्द,सीतापुर
हरदोई से 4 कॉलेज
●राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ,बिलग्राम हरदोई
●पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेज,शिकरोहरी,हरदोई
●पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेज,जरौआ,हरदोई
●पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेज,खसरौल,हरदोई
रायबरेली से 5 कॉलेज
●पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेज,हरीपुर निहस्था,रायबरेली
●पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेज,रायबरेली
●राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,लालगंज,रायबरेली
●राजकीय इण्टर कॉलेज,छतोह,रायबरेली
●राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,खीरों,रायबरेली
उन्नाव से 2 कॉलेज
●स्व.श्री राम मिश्र राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,उन्नाव
●राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,गंजमुरादाबाद,उन्नाव
लखीमपुर से 2 कॉलेज
●राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,फूलबहेड़,लखीमपुर खीरी
●राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज,कुकरा, लखीमपुर खीरी
28 राजकीय माध्यमिक विद्यालय चयनित
पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 284 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की स्वीकृति हुई है, जिनमें लखनऊ मण्डल के 6 जिलों से 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को चयनित किया गया है।
























