साबरमती के आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों का उत्सव
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव–2026 का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद दोनों नेताओं ने साथ मिलकर पतंगबाजी का आनंद लिया और उत्सव के रंग में रंगे नजर आए।

कार्यक्रम से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्ज ने साबरमती आश्रम पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे, जहां गुजरात सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है।

महोत्सव स्थल पर दोनों नेताओं ने महिला कारीगरों से संवाद किया और पारंपरिक पतंग निर्माण की प्रक्रिया को करीब से समझा। उद्घाटन के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्ज ने खुले वाहन में भ्रमण किया और पतंग उड़ाकर उत्सव का आनंद लिया। गुजरात सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, इस वर्ष आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में 50 देशों से 135 अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज तथा भारत से लगभग 1,000 पतंग प्रेमी भाग ले रहे हैं। बीते दो दिनों में पतंगबाजों ने राजकोट, सूरत, धोलावीरा (कच्छ) और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (नर्मदा) जैसे स्थानों का दौरा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।

अहमदाबाद में यह महोत्सव 14 जनवरी तक जारी रहेगा। पिछले वर्ष इस महोत्सव ने पूरे गुजरात में 3.83 लाख से अधिक आगंतुकों को आकर्षित किया था।
‘अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव’ के माध्यम से गुजरात पर्यटन विभाग धोलावीरा और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे प्रमुख सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों को वैश्विक पहचान दिला रहा है। इस वर्ष महोत्सव को देखने के लिए पांच लाख से अधिक पर्यटकों के गुजरात आने की उम्मीद जताई गई है।
























