विकसित भारत 2047 मिशन के दृष्टिगत प्रेरणादायक होगा उदबोधन
लखनऊ,संवाददाता : अनुसचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नई दिल्ली के निदेशक माध्यमिक डॉ महेन्द्र देव द्वारा लखनऊ मण्डल के समस्त माध्यमिक विद्यालयों को ख़ास संदेश दिया गया है। इसमें राष्ट्रीय युवा पर्व 2026 के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा सम्पूर्ण देश के विद्यार्थियों को उदबोधित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
लखनऊ मण्डल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय युवा पर्व 2026 के दृष्टिगत 12 जनवरी 2026 की अपरान्ह ढाई बजे (2:30 पी एम) विकसित भारत @2047 के दृष्टिकोण से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के लाइव उदबोधन का प्रसारण किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक छात्र छात्राओं के भागीदारी की अपेक्षा की गई है।
लखनऊ मण्डल के सभी छे जिलों लखनऊ,हरदोई,सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव व रायबरेली से अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जे डी लखनऊ मण्डल कार्यालय स्तर से भी उक्त निर्देश मण्डल के सभी 6 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों को अग्रसारित कर दिया गया है।डॉ दिनेश कुमार ने बताया कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का लिंक सभी जनपदों को ईमेल/वाट्सप द्वारा पृथक से ससमय प्रेषित किया जाएगा।
























