लाल पट्टी के अंदर वाहनों की पार्किंग की दी जा रही चेतावनी
प्रयागराज,संवाददाता : प्रयागराज में माघ मेला का शुभारंभ होते ही जनपद से होकर हजारों श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। प्रयागराज–अयोध्या हाईवे और लखनऊ–प्रयागराज हाईवे समेत प्रमुख मार्गों पर स्नानार्थियों के वाहनों की लगातार आवाजाही देखने को मिल रही है।
संगम में आस्था व भक्ति की डुबकी लगाने को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। लोग भक्ति भाव से ओत-प्रोत होकर संगम स्नान के लिए निकल रहे हैं। सड़कों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस की टीमें हाईवे के दोनों ओर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाने में जुटी हैं। साथ ही सड़क किनारे बनाई गई लाल पट्टी (लक्ष्मण रेखा) का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। हालांकि सुल्तानपुर के पयागीपुर चौराहे के पास श्रद्धालुओं के वाहनों की गति कुछ समय के लिए थमती हुई देखी जा रही है। इधर, बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन और बसों के माध्यम से भी संगम नगरी पहुंच रहे हैं।

03 जनवरी को पौष पूर्णिमा के अवसर पर पहला प्रमुख स्नान संपन्न हुआ था। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज की बसों का संचालन लगभग हर 20-20 मिनट पर किया जा रहा है। भीड़ की स्थिति को देखते हुए समय अंतराल में आवश्यकतानुसार फेरबदल भी किया जा रहा है। बसों को बेला कछार तक संचालित किया जा रहा है, वहीं स्नानार्थियों की सहूलियत के लिए मेला स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम आवागमन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
























