रमीज के पिता पर कसा शिकंजा, मोबाइल, दस्तावेज और डिजिटल सबूतों से होगी गहन पूछताछ
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के KGMU धर्मांतरण और कांड में पुलिस की जांच लगातार गहराती जा रही है। MD पैथोलॉजी के आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब पूरे संगठित नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच का फोकस केवल आरोपी डॉक्टर पर सीमित नहीं है। उसके पिता सलीमुद्दीन की भूमिका भी अब पुलिस के रडार पर आ चुकी है। रमीज से रिमांड के दौरान मोबाइल, दस्तावेज और डिजिटल सबूतों के आधार पर गहन पूछताछ की जाएगी। अधिकारी 48 घंटे की रिमांड की मांग कर सकते हैं, ताकि घटना से पहले के हालात, पीड़िता से संपर्क, अपराध की योजना और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका को सिलसिलेवार तरीके से समझा जा सके। गिरफ्तारी के बाद आरोपी डॉक्टर रमीज पुलिस के सामने माफी मांगता नजर आया, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि उसके चेहरे पर पछतावे के स्पष्ट भाव नहीं दिखे।

पिता सलीमुद्दीन पर गंभीर आरोप
जांच में यह भी सामने आया है कि सलीमुद्दीन लंबे समय से धर्मांतरण की गतिविधियों में सक्रिय रहा है। पुलिस का दावा है कि उसने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाया और फिर उनका धर्मांतरण कर निकाह कराया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सलीमुद्दीन ने चार अलग-अलग राज्यों में चार निकाह किए, और उसकी सभी पत्नियां हिंदू थीं। आरोप है कि उन्हें जबरन मुस्लिम बनने पर मजबूर किया गया, और उसने अपने बेटे रमीज को भी इस नेटवर्क के लिए प्रेरित किया और धर्मांतरण से जुड़े टारगेट दिए।
संगठित गिरोह की पूरी तहकीकात
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क में और शामिल लोगों, फंडिंग और संचालन के तरीकों की भी गहन जांच कर रही है। 7 जनवरी को लखनऊ, पीलीभीत और खटीमा स्थित सलीमुद्दीन के ठिकानों पर कुर्की का नोटिस चिपकाया गया। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह मामला किसी एक घटना तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार कई राज्यों तक फैले हो सकते हैं।
यह था मामला
यह मामला 23 दिसंबर 2025 को सामने आया था, जब KGMU में एक MD पैथोलॉजी छात्रा ने चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके सीनियर डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, फिर गर्भपात कराया और धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी डॉक्टर रमीजुद्दीन को ठाकुरगंज से गिरफ्तार किया। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, पुलिस को इस कथित संगठित गिरोह से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे मिल रहे हैं। अब सलीमुद्दीन को पूरे मामले की अहम कड़ी मानते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।
























