चोरी के मामले को डकैती में बदलने की मांग कर रही थी महिला
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब महिला को समझाने का प्रयास किया तो वह मुख्यमंत्री से मिलने की जिद करने लगी और महिला पुलिस कर्मियों से उलझ गई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करते हुए महिला को गौतमपल्ली थाना ले जाकर पूछताछ की। इस दौरान उसकी पहचान सरजू यादव पत्नी त्रिभुवन सिंह, निवासी डी-ब्लॉक, कालिंदी विहार, ट्रांस गंगा सिटी, आगरा के रूप में हुई।
एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि महिला ने वर्ष 2024 में ट्रांस गंगा सिटी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में मामला चोरी का ही पाया गया और उस पर फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है। करीब तीन माह पूर्व महिला थाने पहुंची और चोरी के मामले को डकैती में बदलने की मांग करने लगी। इस बात को लेकर उसने थाने में हंगामा किया था।
एसीपी के अनुसार, उस समय एक महिला दरोगा द्वारा समझाने के प्रयास पर महिला ने मारपीट भी की थी, जिसके चलते उसे शांति भंग के आरोप में जेल भेजा गया था। इसके बाद शुक्रवार शाम वह दोबारा विक्रमादित्य मार्ग पर पहुंची और हंगामा करने लगी। महिला पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर गौतमपल्ली थाने पहुंचाया और स्थिति को देखते हुए आगरा पुलिस से संपर्क किया गया। बाद में महिला को समझा-बुझाकर आगरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया और स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से नियंत्रित किया गया।
























