जय मां भगवती क्रिकेट प्रतियोगिता में नरहरपुर का शानदार प्रदर्शन
अमेठी,संवाददाता : स्वर्गीय पवन पाण्डेय की स्मृति में भादर क्षेत्र के सिंगठी गांव में आयोजित जय मां भगवती क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को रोमांचक अंदाज में संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबला नरहरपुर और रघईपुर टीमों के बीच खेला गया।
15 ओवर के इस निर्णायक मुकाबले में नरहरपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रघईपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 174 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरहरपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 14 ओवर में 175 रन बनाकर 7 विकेट से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नरहरपुर टीम के अनुराग को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। अनुराग ने पूरे टूर्नामेंट में चार मैचों में 224 रन बनाने के साथ 16 विकेट भी हासिल किए। वहीं, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रघईपुर के माइकल को दिया गया, जिन्होंने 9 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली। मैच में अंपायर की भूमिका टोनी ओझा एवं मुकेश यादव ने निभाई। प्रतियोगिता के आयोजक रीशू पाण्डेय द्वारा विजेता टीम नरहरपुर को 11,000 रुपये नकद एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम रघईपुर को 5,100 रुपये नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर चंदन तिवारी महाकाल, मुकेश यादव, पोनी दूबे, विकास पाण्डेय, ज्ञानचंद पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का समापन उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ।
























