सेंसेक्स 178 अंक टूटा, रुपया 90.03 प्रति डॉलर पर दबाव में
मुंबई: विदेशों से सकारात्मक संकेतों के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट में खुले। निजी बैंकों में बिकवाली से बाजार पर दबाव रहा। रियलिटी, रसायन, फार्मा और स्वास्थ्य क्षेत्र के शेयर कमजोर रहे, जबकि आईटी कंपनियों में खरीदारी देखी गई। बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद उतार-चढ़ाव का रुख रहा। रुपया भी दबाव में है और फिलहाल 13 पैसे गिरकर 90.03 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स और निफ्टी का रुख
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 178.87 अंक गिरकर 84,022.09 अंक पर खुला। बाद में यह कुछ समय के लिए हरे निशान में भी गया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स पिछले दिवस के मुकाबले 17.22 अंक (0.02%) नीचे 84,163.74 अंक पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक 36.45 अंक टूटकर 25,840.40 अंक पर खुला। खबर लिखते समय यह 7.95 अंक यानी 0.03% ऊपर 25,884.80 अंक पर था। मझौले और छोटी कंपनियों के सूचकांक शुरू से ही लाल निशान में रहे, जो व्यापक बाजार में नकारात्मक निवेश धारणा का संकेत देता है।
मुख्य शेयरों का प्रदर्शन
सेंसेक्स की गिरावट में सबसे अधिक योगदान आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, सनफार्मा और एनटीपीसी का रहा।
वहीं, इंटर्नल, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर ऊपर रहे।
























