रायपुर और चंडेरिया ने शानदार प्रदर्शन कर दर्ज की जीत

अमेठी,संवाददाता : भादर क्षेत्र के सिंगठी गांव में आयोजित जय मां भगवती क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बृहस्पतिवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। दोनों मैचों में दर्शकों को आखिरी ओवर तक जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
पहला मुकाबला: रायपुर ने बहादुरपुर को हराया
पहला मैच बहादुरपुर और रायपुर की टीमों के बीच खेला गया। रायपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बहादुरपुर की टीम 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच: रायपुर के शुभम, जिन्होंने 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 47 रन की शानदार पारी खेली।

दूसरा मुकाबला: चंडेरिया की 6 विकेट से जीत
दूसरा मैच चंडेरिया और अग्रेसर के बीच खेला गया। चंडेरिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अग्रेसर की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 107 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में चंडेरिया की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर 3 गेंद में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच: चंडेरिया के अल्ताफ, जिन्होंने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से सर्वाधिक 35 रन बनाए।

आयोजकों और दर्शकों की रही बड़ी मौजूदगी
मैच के दौरान आयोजन समिति के सदस्य रीशू पांडेय, अमन सिंह, महेश कुमार, दीपक, कन्हैयालाल तिवारी सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी और ग्रामीण मौजूद रहे। प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
























