देवरिनियां में ट्रक ने बाइक को मारा, पिता और दो पुत्रों की मौत
बरेली, संवाददाता : जिले भर की सड़कें गुरुवार की सुबह घने कोहरे में लिपटी रहीं। इस बीच हुए दो सड़क हादसों ने पांच लोगों की जान ले ली। पहला हादसा देवरिनियां थाना क्षेत्र के गुडवर गांव के पास हुआ। इटौआ गांव के रहने वाले 55 वर्षीय पप्पू अपने दो बेटों विशाल (15) और विवेक (20) के साथ मजदूरी करने बाइक से किच्छा जा रहे थे, तभी ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में पिता और दोनों पुत्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया। बताया गया कि घना कोहरा और ट्रक चालक की संतुलन खोने के कारण यह हादसा हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दूसरा हादसा: डंपर ने ई-रिक्शा को रौंदा
दूसरा हादसा रिठौरा के पास हुआ। थाना नवाबगंज मोहल्ला यासीन नगर के रहने वाले ई-रिक्शा चालक हाशिम और बोरिंग का काम करने वाले मिस्त्री सलीम, मंझले और नसरूद्दीन भोजीपुरा के लाडपुर गांव जा रहे थे। रिठौरा के पास बरेली की ओर से आ रहे डंपर ने ई-रिक्शा को रौंद दिया। हादसे में ई-रिक्शा चालक हाशिम और मिस्त्री सलीम की मौके पर मौत हो गई। मंझले और नसरूद्दीन गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और शवों को पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनाओं ने दोनों परिवारों में कोहराम मचा दिया।
























