रैन बसेरों का किया निरीक्षण, जरूरतमंदों को कंबल व भोजन वितरित
लखनऊ/गोरखपुर : प्रदेश में भीषण शीतलहर के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति खुले में, फुटपाथ या रेलवे पटरियों पर न सोए। उन्होंने जिला प्रशासन, नगर निगम और सभी स्थानीय निकायों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जरूरतमंदों को रैन बसेरों में सम्मानजनक, सुरक्षित और पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतलहर से आमजन को बचाने के लिए सभी जिलों को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।
बुधवार को गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने महानगर के बरगदवा और राप्तीनगर स्थित अस्थायी रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां ठहरे लोगों से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष जताते हुए वहां रह रहे लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरों में ठहरे तथा बाहर मौजूद जरूरतमंद लोगों को स्वयं कंबल और भोजन वितरित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार सेवा, संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के साथ हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है।
शीतलहर से बचाव के लिए व्यापक इंतजाम
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में शीतलहर का प्रभाव गंभीर है। इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को युद्धस्तर पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक जिले में रैन बसेरों की संख्या बढ़ाई गई है, जरूरतमंदों को कंबल व ऊनी वस्त्र वितरित किए जा रहे हैं और सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने शीतलहर से बचाव के प्रयासों में स्वयंसेवी संगठनों और धर्मार्थ संस्थाओं से भी सक्रिय सहयोग की अपील की।
























