बोर्ड परीक्षाओं से पहले परीक्षा के तनाव और आत्मविश्वास पर होगी चर्चा
दिल्ली,संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह वार्षिक ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि वह परीक्षा योद्धाओं के ऐसे सवाल और अनुभव सुनना चाहते हैं, जो अन्य छात्रों को प्रेरणा दे सकें।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा,
“दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं और इस साल की परीक्षा पे चर्चा भी।”
उन्होंने आगे कहा कि वह परीक्षाओं के विभिन्न पहलुओं पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत करना चाहते हैं, विशेष रूप से परीक्षा के तनाव को दूर करने, शांत और आत्मविश्वासी बने रहने तथा मुस्कुराते हुए परीक्षा देने के तरीकों पर। इस वर्ष भारत और 26 अन्य देशों से लगभग 45 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के 204 विषयों की परीक्षाओं में शामिल होने की उम्मीद है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होने की संभावना है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के नौवें संस्करण के लिए अब तक चार करोड़ से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें लगभग 3.75 करोड़ छात्र शामिल हैं। इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 जनवरी निर्धारित की गई है।
























