कहा— कठिन से कठिन समय में भी भारत के सपूतों का संकल्प रहा अडिग
नई दिल्ली,संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ भारत माता के उन असंख्य सपूतों को स्मरण करने का पर्व है, जिन्होंने कभी अपने सिद्धांतों और मूल्यों से समझौता नहीं किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “जय सोमनाथ! आज से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की शुरुआत हो रही है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक हजार वर्ष पूर्व जनवरी 1026 में सोमनाथ मंदिर ने अपने इतिहास का पहला आक्रमण झेला था। इसके बाद हुए अनेक हमलों के बावजूद भारत की शाश्वत आस्था को कोई डिगा नहीं सका। उन्होंने कहा कि इन आक्रमणों ने भारत की सांस्कृतिक एकता की भावना को और अधिक सशक्त किया और सोमनाथ मंदिर का बार-बार पुनरोद्धार होता रहा।
प्रधानमंत्री 11 जनवरी को सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होंगे। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पिछली सोमनाथ यात्राओं की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कीं। साथ ही देशवासियों से अपील की कि यदि वे भी सोमनाथ गए हैं, तो अपनी तस्वीरें ‘हैशटैग सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के साथ साझा करें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पर्व भारत माता के उन वीर सपूतों को नमन करने का अवसर है, जिनका संकल्प समय चाहे कितना ही कठिन और भयावह क्यों न रहा हो, कभी डगमगाया नहीं।
























