भीषण ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने दिए सख्त निर्देश
लखनऊ, संवाददाता : उत्तर प्रदेश में जारी हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के तहत आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल बंद रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शीतलहर को देखते हुए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें। सभी जिलों में कंबल वितरण और अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
शीतलहर से सतर्क रहने की अपील
अनावश्यक यात्रा से बचें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल और भोजन का वितरण भी किया। इसके बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरा उत्तर भारत और उत्तर प्रदेश भीषण शीतलहर की चपेट में है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि प्रतिकूल मौसम में सतर्क और सावधान रहें। उन्होंने कहा कि धुंध और कोहरे को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें। यदि यात्रा जरूरी हो तो वाहन की गति सीमित रखें और सावधानी बरतें।
ठंड में भी शरीर में पानी की कमी न होने दें : योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भीषण ठंड के दौरान लोग अक्सर पानी पीना कम कर देते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। उन्होंने सलाह दी कि ठंड में भी शरीर में पानी की कमी न होने दें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
























