राज्य स्तरीय 27वीं श्री दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता में बस्ती ने जीती ट्रॉफी

अमेठी,संवाददाता : गाजीपुर स्थित खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय 27वीं श्री दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को रानीगंज प्रतापगढ़ और बस्ती की टीम के बीच खेला गया। मुकाबले का शुभारंभ पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

फाइनल मैच में रानीगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट खोकर 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बस्ती टीम ने कप्तान दानवीर के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। ओपनिंग में उतरी ऋषभ और अंश की जोड़ी ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। बस्ती ने 11.2 ओवर में चार विकेट खोकर 118 रन बनाते हुए छह विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।

बस्ती के कप्तान दानवीर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार बस्ती के अनुभव को मिला, जिन्होंने चार मैचों में 82 रन बनाने के साथ-साथ पांच विकेट भी झटके।
आयोजक मंडल की ओर से विजेता टीम बस्ती को एक लाख रुपये एवं उपविजेता रानीगंज को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता ट्रॉफी भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला द्वारा प्रदान की गई।
मैच में अंपायर की भूमिका दिग्विजय सिंह और अर्जुन सिंह ने निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमेठी के उद्योगपति राजेश अग्रहरि मसाला, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, पूर्व विधायक संतोष पांडेय सहित महेंद्र प्रताप सिंह, रोहित सिंह, प्रदीप सिंह, रवींद्र सिंह, नीरज सिंह, अशोक सिंह हिटलर, योगेश सिंह, अंकित, संतोष, आदित्य, मनोज सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
























