क्वार्टर फाइनल में अंतिम गेंद पर छक्के से रानीगंज ने सुल्तानपुर को हराया

अमेठी, संवाददाता: गाजीपुर स्थित खेल मैदान में आयोजित 27वीं श्री दूल्हाराय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रानीगंज टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मुकाबला अंतिम गेंद तक रोमांचक बना रहा, जिसमें रानीगंज ने सुल्तानपुर को एक रन से मात दी।

प्रतियोगिता का पहला मैच मऊ और सुल्तानपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुल्तानपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में मऊ की टीम 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। सुल्तानपुर ने यह मुकाबला 44 रन से जीत लिया। इस मैच में सुल्तानपुर के शोएब को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शोएब ने 20 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से शानदार 60 रन बनाए।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सुल्तानपुर और रानीगंज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सुल्तानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 88 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रानीगंज टीम की शुरुआत कप्तान रूबान और आयुष ने की, दोनों के बीच 15 रन की साझेदारी हुई।

मुकाबला अंत तक बेहद रोमांचक रहा। रानीगंज टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 89 रन बनाते हुए एक रन से जीत दर्ज की। रानीगंज के सज्जाद ने 10 गेंदों पर ताबड़तोड़ 30 रन बनाए और अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। सज्जाद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच के दौरान कमेंट्री अजय सिंह गांधी और रंजीत सिंह ने की, जबकि अंपायर की भूमिका दिग्गू और शुभम ने निभाई। प्रतियोगिता के दौरान मैदान पर एमएलसी शैलेंद्र सिंह, प्रियंका मौर्य, रोहित सिंह, नीरज सिंह और बृजेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




















