कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखी मुस्कान
अमेठी, संवाददाता : भीषण ठंड से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी गरीब और असहाय लोगों को झेलनी पड़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के छिड़ा-भादर मार्ग स्थित रतापुर गांव में श्यामा देवी जन सेवा शिक्षा संस्थान की ओर से जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में युवा समाजसेवी जितेंद्र तिवारी ने अपने निवास स्थान पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 गरीब परिवारों को कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए, जिससे उन्हें ठंड के मौसम में राहत मिल सके।
समाजसेवी जितेंद्र तिवारी ने कहा कि इस वर्ष ठंड अन्य वर्षों की अपेक्षा अधिक पड़ रही है, जिससे गरीबों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में समाज के सभी लोगों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि सर्दी के दिनों में गरीब लोग प्रशासन और समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों से कंबल मिलने की आशा लगाए रहते हैं, जिससे उनकी सर्दी कुछ हद तक आसानी से कट जाती है। कार्यक्रम में पप्पू तिवारी, पवन दूबे, समाजसेवी चंदन तिवारी, श्रीकांत मिश्रा, रवि उपाध्याय, बंटू पांडेय, अखिलेश, राजेश मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।























