प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की
लखनऊ, संवाददाताः “न्यू एरा गर्ल्स इंटर कॉलेज” का पर्व हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चे सेंटाक्लॉज की वेशभूषा में नजर आए और अपने साथियों को उपहार एवं मिठाइयाँ वितरित कीं।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मनमोहक एवं रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहे। बच्चों के साथ-साथ विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों, घंटियों एवं आकर्षक क्रिसमस ट्री से सजाया गया, जिससे पूरा विद्यालय क्रिसमस के रंग में रंगा नजर आया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने खूब आनंद लिया और यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन गया।
























