जनवरी 2026 में खेली जाएगी 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज
नई दिल्ली,संवाददाता : न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ जनवरी 2026 में होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए अपनी वनडे और टी20 टीमों की घोषणा कर दी है। यह दौरा 11 जनवरी 2026 से शुरू होगा, जिसमें पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, इसके बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयोजित होंगे। इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत लेफ्ट-आर्म स्पिनर जेडन लेनॉक्स का चयन है, जिन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला है। लेनॉक्स को वनडे टीम में शामिल किया गया है।
वनडे में ब्रेसवेल, टी20 में सैंटनर संभालेंगे कमान
न्यूजीलैंड की वनडे टीम की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल करेंगे। लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की दोनों फॉर्मेट में वापसी हुई है, जो टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे। वहीं, ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ग्रोइन इंजरी से उबरने के बाद केवल टी20 टीम में शामिल किए गए हैं और वही टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे। सैंटनर लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे।
अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी, विलियमसन बाहर
टीम में डेवोन कॉनवे, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और विल यंग जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी गई है। हालांकि, स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह उस दौरान SA20 लीग में व्यस्त रहेंगे। विकेटकीपिंग की बात करें तो वनडे में यह जिम्मेदारी मिच हे निभाएंगे, जबकि टी20 मुकाबलों में डेवोन कॉनवे विकेटकीपर के रूप में नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फॉल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।
न्यूजीलैंड की टी20 टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवोन जैकब्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी। भारत दौरे के लिए घोषित यह टीम अनुभव और युवा प्रतिभा का संतुलित मिश्रण मानी जा रही है, जिससे दोनों देशों के बीच रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है।






















