गाजीपुर खेल मैदान पर खेले गए 27वीं प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो रोमांचक मुकाबले

अमेठी,संवाददाता : गाजीपुर के खेल मैदान पर आयोजित 27वीं श्री दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दर्शकों को रोमांच से भरपूर क्रिकेट मुकाबले देखने को मिले। दिन में कुल दो मैच खेले गए, जिनमें पहला क्वार्टर फाइनल और दूसरा लीग मुकाबला रहा। पहला मुकाबला क्वार्टर फाइनल के रूप में मेरठ और एचएएल कोरवा के बीच खेला गया। मेरठ के कप्तान गोलू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेरठ की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचएएल कोरवा की टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। मुकाबला अंतिम ओवर तक बेहद रोमांचक रहा। आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए एचएएल कोरवा ने 15 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाकर एक विकेट से जीत दर्ज की।

शानदार बल्लेबाजी के लिए वाहिद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 58 रन की अहम पारी खेली।
लीग मुकाबले में प्रतापगढ़ ने घोसी मऊ को हराया
दिन का दूसरा मुकाबला पांचवें लीग मैच के रूप में प्रतापगढ़ और घोसी मऊ के बीच खेला गया। प्रतापगढ़ के कप्तान विपिन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट पर 87 रन बनाए। जवाब में घोसी मऊ की टीम 12 ओवर में 9 विकेट पर केवल 81 रन ही बना सकी। इस तरह प्रतापगढ़ ने यह मुकाबला 6 रन से जीत लिया। बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए नबी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। नबी ने 3 ओवर में मात्र 10 रन देकर 3 विकेट झटके।

आयोजन की अन्य जिम्मेदारियाँ
मैच के दौरान स्कोरर और कमेंटेटर की भूमिका अजय सिंह गांधी और ओम ने निभाई, जबकि अंपायर के रूप में आशीष और प्रिंस ने अपनी जिम्मेदारी संभाली। प्रतियोगिता के आगामी मुकाबलों को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह बना हुआ है और गाजीपुर का खेल मैदान लगातार रोमांचक क्रिकेट का गवाह बन रहा है।
























