रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से मिल रही कड़ी टक्कर, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है पकड़
नई दिल्ली,संवाददाता : जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश 19 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई और भारत में भी इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह अवतार फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसके पहले दो भागों ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे। भारत में भी दर्शक एक बार फिर पांडोरा की दुनिया में लौटने के लिए थिएटर्स की ओर रुख कर रहे हैं। हालांकि, रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म धुरंधर की मजबूत मौजूदगी के कारण अवतार: फायर एंड ऐश उम्मीद के मुताबिक तेज रफ्तार नहीं पकड़ पाई है। इसके बावजूद फिल्म ने रिलीज के शुरुआती वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि वीकडेज में कमाई की रफ्तार कुछ धीमी रही।
पांचवें दिन की कमाई
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, अवतार: फायर एंड ऐश ने मंगलवार को यानी रिलीज के पांचवें दिन भारत में लगभग 9.25 करोड़ रुपये की नेट कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल भारत नेट कलेक्शन 85.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
दिनवार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत नेट)
- दिन 1 (शुक्रवार): 19 करोड़
- दिन 2 (शनिवार): 22.5 करोड़
- दिन 3 (रविवार): 25.75 करोड़
- दिन 4 (सोमवार): 9 करोड़
- दिन 5 (मंगलवार): 9.25 करोड़
कुल कलेक्शन: 85.50 करोड़ रुपये
आगे की राह
वीकेंड की दमदार ओपनिंग के बाद फिल्म को अब क्रिसमस और न्यू ईयर के लंबे अवकाश का फायदा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, आने वाले दिनों में कार्तिक आर्यन की नई फिल्म से कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। वहीं, धुरंधर का दबदबा अब भी बरकरार है, जो नई फिल्मों के लिए चुनौती बना हुआ है। ग्लोबल स्तर पर अवतार: फायर एंड ऐश ने शानदार शुरुआत की है और लगातार करोड़ों की कमाई कर रही है। भारत में यह फिल्म पिछले पार्ट्स की तरह रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर पाएगी या नहीं, इसका फैसला आने वाले हफ्तों में बॉक्स ऑफिस के आंकड़े करेंगे।
























