कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज की 134वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विद्यार्थियों को किया संबोधित
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए अतीत के गौरवशाली क्षणों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इतिहास की गलतियों का समय पर परिमार्जन होना चाहिए, तभी समाज प्रगति करता है। वह मंगलवार को कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में आयोजित 134वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बिना किसी विशेष संदर्भ के कहा कि यदि इतिहास में कहीं त्रुटि हुई है, तो उसे सुधारना आवश्यक है और जो अच्छा हुआ है, उसे जीवन की प्रेरणा बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज की उन्नति तभी संभव है जब हम सकारात्मक मूल्यों को आत्मसात करें।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत ने अपनी परंपराओं और संस्कारों को पर्व-त्योहारों के माध्यम से जीवित रखा है। मार्च पास्ट के दौरान विद्यार्थियों के अनुशासन, समर्पण और कदम से कदम मिलाकर चलने की भावना की सराहना करते हुए उन्होंने इसकी तुलना नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आह्वान पर आजाद हिंद फौज के युवाओं के समर्पण से की। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को तोड़ने वाले तत्व हर समय मौजूद रहते हैं, लेकिन समाज को जोड़ने और दिशा देने की जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों की होती है। उन्होंने संस्थान की स्थापना वर्ष 1889 का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय देश की परिस्थितियां अत्यंत कठिन थीं, फिर भी राष्ट्रवाद और स्वतंत्रता की चेतना जीवित थी।
उन्होंने कहा कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद गुलामी को स्थायी मान लिया गया था, लेकिन बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने अपने उपन्यास आनंदमठ के माध्यम से ‘वंदे मातरम्’ जैसी कालजयी रचना दी, जिसने देशवासियों में स्वतंत्रता की चेतना जागृत की। वर्ष 1896 में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा कांग्रेस के मंच से इसे स्वर दिए जाने के बाद यह आजादी के आंदोलन का प्रेरक मंत्र बन गया। मुख्यमंत्री ने समाज में भ्रम फैलाने वाले तत्वों से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि ऐसे लोगों से दूरी बनाकर लक्ष्य पर केंद्रित रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से हार से न घबराने, बल्कि उससे सीख लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कप और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
























