टक्कर इतनी तेज थी कि सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए

अमेठी,संवाददाता : मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में लखनऊ–वाराणसी राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। अमेठी–मुसाफिरखाना मार्ग स्थित फ्लाईओवर पर सात वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, घने कोहरे के कारण एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद पीछे से आ रहे चार अन्य ट्रक, रोडवेज की जनरथ बस और एक अर्टिगा कार एक-एक कर उसी ट्रक से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहनों से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं छह घायलों का इलाज मुसाफिरखाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तथा दस घायलों का उपचार सुल्तानपुर जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद एक व्यक्ति वाहन में फंसा रह गया, जिसे बाहर निकालने के लिए देर रात तक गैस कटर की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बचाव कार्य के दौरान पुलिस अधीक्षक रजत कौशिक भी मौके पर मौजूद रहे और स्वयं निगरानी कर घायलों को समय से अस्पताल पहुंचवाया।























