घरेलू विवाद में गंभीर रूप से घायल हुआ था युवक
हलियापुर (सुल्तानपुर) : थाना हलियापुर क्षेत्र अंतर्गत डोभियारा ग्रामसभा के लाला का पुरवा निवासी गया प्रसाद पुत्र संतराम का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर बीते शुक्रवार को विवाद हो गया। विवाद के दौरान गया प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया। उपचार के दौरान गया प्रसाद की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना हलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है। प्रकरण की जांच की जा रही है, जांच के उपरांत आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
























