कड़ाके की ठंड में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश

सुल्तानपुर। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने बस स्टेशन परिसर स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में ठहरे दर्जनों यात्रियों को कंबल वितरित किए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में किसी भी यात्री या जरूरतमंद को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने रैन बसेरे में साफ-सफाई, पर्याप्त संख्या में कंबल, पेयजल तथा उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन की इस पहल से यात्रियों और जरूरतमंदों में राहत और संतोष देखने को मिला।
























