ट्रांसपोर्ट नगर, अतिक्रमण और ई-रिक्शा संचालन को लेकर दिए गए अहम निर्देश
सुलतानपुर,संवाददाता : जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के प्रमुख व्यापारियों एवं उद्यमियों ने विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। व्यापारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन में हो रही देरी, आवंटन प्रक्रिया तथा दुकानों की मरम्मत से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर एवं लोक निर्माण विभाग को एक सप्ताह के भीतर दुकानों के निर्माण व मरम्मत का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में सुंदरलाल व्यापारी कल्याण एवं सेवा समिति, सुलतानपुर द्वारा सुपर मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण, दुकानों की मरम्मत तथा सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं उठाई गईं। जिलाधिकारी ने नगर पालिका को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त नगरीय क्षेत्र में ई-रिक्शा के अवैध संचालन, अवैध स्टैंड और रूट निर्धारण की समस्या पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु जल्द कार्ययोजना तैयार करने तथा जनवरी माह से चौक क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता विद्युत, प्रमुख बैंकों के प्रबंधक, जिले के प्रमुख व्यापारी, उद्यमी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
























