पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायलों को अस्पताल कराया भर्ती
बलिया, संवाददाता : बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र की मौत हो गई और अन्य तीन लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार को अपरान्ह रसड़ा-नगरा मार्ग पर सिंगही चट्टी के पास हुई। हादसे में नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव के निवासी सक्षम सिंह (18) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोतवाली प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के समय सक्षम सिंह अपने गांव के आदर्श सिंह और अनुराग सिंह के साथ मोटरसाइकिल से अखनपुरा स्थित एक निजी स्कूल में 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहा था। इसी दौरान नगरा की तरफ से आ रहे गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मालिकचक गांव निवासी पवन कुमार (16) की मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई। पुलिस ने सभी घायलों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सक्षम सिंह को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पवन कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
























