26 विद्यालयों के 260 मेधावी छात्रों ने लिया भाग, 25 दिसंबर को आएगा परिणाम
अमेठी,संवाददाता : घूरे का पुरवा मजरा सिगठी में फूलमती रामकरन द्विवेदी मेधा चयन एवं गीता ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन रमेश द्विवेदी द्वारा किया गया, जिसमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ एवं अमेठी जनपदों के 26 विद्यालयों के कक्षा 8 के कुल 260 मेधावी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

परीक्षा का परिणाम 25 दिसंबर (बृहस्पतिवार) को घोषित किया जाएगा। सफल मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा प्रभारी अंबिका प्रसाद पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में शीर्ष 10 मेधावियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 15,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 11,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 7,000 रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1,500 रुपये के साथ अंगवस्त्र प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्रों को स्कूल बैग भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान सह-संयोजक ज्ञान चंद्र पांडेय, परीक्षा सहयोगी आचार्य अंकित राज उपाध्याय, लवकुश यादव, सूरज यादव, दीपु, संदीप, देवराज उपाध्याय, कपिल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
























