एक लाख का इनामी बदमाश सिराज अहमद सहारनपुर में एनकाउंटर के दौरान पकड़ा गया

सहारनपुर,संवाददाता : अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी एवं एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सिराज अहमद को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से आकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसटीएफ मुख्यालय की टीम को दिनांक 20/21 दिसंबर की रात्रि को अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी मिली कि जनपद सुल्तानपुर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के लोलेपुर निवासी सिराज अहमद पुत्र मंसूर अहमद, जो हत्या के मामले में वांछित है और जिस पर ₹1,00,000 का इनाम घोषित है, सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने तत्काल घेराबंदी की। इसी दौरान सिराज अहमद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मौके से हुई बरामदगी
मुठभेड़ के बाद आरोपी के कब्जे से निम्न वस्तुएं बरामद की गईं—
- एक मोटरसाइकिल
- पिस्टल (30 बोर)
- पिस्टल (32 बोर)
- 30 व 32 बोर के भारी मात्रा में जिंदा कारतूस
- खोखा कारतूस
- चार मोबाइल फोन
- दो वाई-फाई डोंगल
- एक छोटा बैग
- आधार कार्ड सहित अन्य कागजात
लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार सिराज अहमद का करीब 30 आपराधिक मामलों का लंबा इतिहास है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों और जनपदों में दर्ज हैं।
























