मध्य जोन के अधीक्षण अभियंता ने जारी किया अल्टीमेटम
लखनऊ,संवाददाता : लखनऊ में प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए चेतावनी जारी की गई है। जो उपभोक्ता बिजली का उपयोग तो कर रहे हैं, लेकिन मीटर रिचार्ज नहीं करा रहे हैं, उनके लिए अब बिजली आपूर्ति बंद होने का खतरा बढ़ गया है। शनिवार को लखनऊ मध्य जोन के अधीक्षण अभियंता (कॉमर्शियल) मुकेश त्यागी ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल पर नेगेटिव एरियर या बकाया राशि के संदेश आ रहे हैं, वे इसे गंभीरता से लें और निर्धारित तिथि तक रिचार्ज कराएं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप और यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप के माध्यम से बिजली बिल जांचने, रिचार्ज करने, बिल डाउनलोड करने और प्रीपेड मीटर बैलेंस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
























