फोन के जरिये रैली को किया संबोधित, ममता सरकार पर साधा निशाना
कोलकाता/ताहिरपुर : घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकॉप्टर पश्चिम बंगाल के नदिया जिले स्थित ताहिरपुर में लैंड नहीं कर सका। इसके बाद हेलीकॉप्टर को वापस कोलकाता हवाई अड्डा लौटना पड़ा। हालांकि, प्रधानमंत्री ने फोन के माध्यम से ताहिरपुर में आयोजित रैली को संबोधित किया और कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य पिछड़ेपन से जूझ रहे बंगाल के दूर-दराज क्षेत्रों तक आधुनिक संपर्क सुविधाएं पहुंचाना है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और उनका चाहे जितना विरोध किया जाए, लेकिन पश्चिम बंगाल की प्रगति को रोका नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। इस बीच, ताहिरपुर के नेताजी पार्क स्थित रैली स्थल पर भीड़ बढ़ने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। रैली स्थल के पूरी तरह भर जाने के बाद कुछ लोगों ने वीआईपी प्रवेश द्वार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे पुलिस और प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह करीब 10:40 बजे कोलकाता पहुंचे थे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा ताहिरपुर रवाना हुए थे। यहां उन्हें राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और भाजपा की राजनीतिक रैली ‘परिवर्तन संकल्प सभा’ को संबोधित करना था। इसके बाद प्रधानमंत्री दो दिवसीय असम दौरे पर गुवाहाटी रवाना होने वाले हैं।
























