अमिताभ ठाकुर की पेशी के दौरान पुलिस की सीटी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल
वाराणसी, संवाददाता : उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप मामले को लेकर योगी सरकार पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि “अब बुलडोजर को मानो ठंड लग गई है और सरकार सीटी बजाकर लोगों की आवाज दबा रही है।”
शनिवार को लहुराबीर स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर अजय राय ने कहा कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा सीटी बजाकर मीडिया तक उनकी आवाज न पहुंचने देने का प्रयास किया गया, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कोडीन युक्त कफ सिरप का मामला पूरे प्रदेश और देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन सरकार की ओर से अब तक न कोई ठोस कार्रवाई हुई है और न ही मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी। अजय राय ने कहा कि अन्य मामलों में सरकार त्वरित कार्रवाई करती है, लेकिन इस प्रकरण में बुलडोजर कहीं नजर नहीं आ रहा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिसने इस मुद्दे पर आवाज उठाई, उसे जेल भेज दिया गया, जबकि लोकतंत्र में सवाल पूछना और सच सामने लाना अपराध नहीं होना चाहिए।
























